संवाददाता / मोनिका ठाकुर
रामपुर बुशहर। बुशहर वॉलीबॉल एसोसिएशन रामपुर द्वारा रामपुर मैं राष्ट्रीय वॉलीबॉल चैंपियन का आयोजन 14से 16 अप्रैल तक करवाया जाएगा l यह जानकारी आज रामपुर बुशहर में बुशहर वॉलीबॉल एसोसिएशन रामपुर की संपन्न हुई बैठक मैं दी गयी l कोच विनोज नेगी ने कहा कि इस चैंपियनशिप के दौरान राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के वॉलीबॉल खिलाड़ी अपने हुनर दिखाएंगे। इस दौरान रामपुर व आसपास के युवाओं को भी वॉलीबॉल के टिप्स सीखने और खेलने का मौका मिलेगा। इस प्रतियोगिता में इंडिया टीम के मैडलिस्ट खिलाडी भी हिस्सा लेने आएंगे। प्रतियोगिताआयोजक एसोशिएशन का कहना है कि इस तरह की प्रतियोगिता कराने का मकसद ऊपरी क्षेत्र में बढ़ रहे नशे की प्रवृत्ति को रोकना, युवाओं को खेलों के प्रति आकर्षित करना और उन्हें बेहतर मंच दिलाना है। उनका यह भी प्रयास है कि पंचायत स्तर पर भी युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए खेलों का आयोजन किया जाए
नेताजी सुभाष चंद्र बोस इंस्टीट्यूट ऑफ स्पोर्ट्स से ट्रेनिंग लेकर आई अर्चना ने बताया कि हाल ही में उन्होंने प्रशिक्षण लिया है। उसके बाद रामपुर में युवाओं को वॉलीबॉल का प्रशिक्षण दे रही है और यहां के युवा खेलों के प्रति काफी उत्साहित है। वे देश के लिए खेलना चाहते हैं। उम्मीद है कि ऐसे युवा अपना और अपने परिवार का और रामपुर क्षेत्र का नाम ऊंचा करेंगे।