संवाददाता / प्रदीप चंदेल, बिलासपुर
श्री नैना देवी नगर परिषद के लिए प्रदेश सरकार द्वारा मनोनीत किए गए पार्षदों ने आज अपने पद और गोपनीयता की शपथ ली
एसडीएम श्री नैना देवी धर्मपाल ने सभी मनोनीत पार्षदों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई
शपथ ग्रहण समारोह मंदिर न्यास के मात्री आंचल यात्री न्यास में आयोजित किया गया।इस मौके पर मनोनीत किए गए पार्षद हरीश शर्मा, प्रवेश शर्मा, पंडित रमन शर्मा, प्रीतम चंदेल ने शपथ ग्रहण की इस मौके पर मनोनीत युवा पार्षद हरीश शर्मा ने कहा कि श्री नैना देवी की पहाड़ी को भूस्खलन से बचाना उनका मुख्य उद्देश्य रहेगा और श्री नैना देवी में 1978 में आए भूस्खलन के बारे में उन्होंने बताया कि उनका परिवार उस समय विस्थापन का दर्द झेल चुके हैं उनका पूरा मकान भूस्खलन में ध्वस्त हो गया था उन्होंने कहा कि श्री नैना देवी पहाड़ी डेंजर जोन में है जिसकी सुरक्षा किया जाना निहायत ही जरूरी है।जबकि इस मौके पर पार्षद मनोनीत पार्षद प्रवेश शर्मा ने कहा कि श्री नैना देवी में पानी की निकासी सही ना होने के चलते हर समय पहाड़ी पर खतरा मंडरा रहा है उन्होंने कहा कि नगर परिषद के सौजन्य से और अन्य विभागों के सहयोग से श्री नैना देवी की पानी की निकासी को ठीक किया जाएगा ताकि इस पहाड़ी सुरक्षित रहे।इस मौके पर पार्षदों के द्वारा शहर की साफ सफाई व्यवस्था को और दुरुस्त करने के लिए कदम उठाने की बात कही गई।एसडीएम धर्मपाल ने सभी पार्षद मनोनीत पार्षदों की बात को सुना और कार्यकारी अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देश दिए ।एसडीम धर्मपाल ने पत्रकारों को बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा मनोनीत पार्षदों को शपथ दिलाई गई है और वह आशा करते हैं कि 5 साल तक जो भी शहर की समस्याएं हैं उनके निवारण के लिए अपना अहम योगदान देंगे।इस मौके पर वहां पर मौजूद छोटे बच्चों ने खेल के ग्राउंड के लिए भी एसडीएम से मांग की इस मौके पर नगर परिषद अध्यक्ष मुकेश कुमारी और कार्यकारी अधिकारी प्रतिमा राय इसके अलावा उपाध्यक्ष नगर परिषद मीनाक्षी शर्मा जिला कांग्रेस महासचिव प्रदीप शर्मा, पूर्व न्यासी राजेश शर्मा, प्रभात शर्मा ,महेश शर्मा, विपिन शर्मा भी मौजूद थे।

