संवाददाता / प्रदीप चंदेल
बिलासपुर
आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में अब तक की बेहतर सरकार है जिसने 1 वर्ष के कार्यकाल में ऐतिहासिक कार्य किये है पंजाब के लोगों को 600 यूनिट तक बिजली फ्री दे रही है यहां तक कि 90% लोगों का बिजली का बिल फ्री आ रहा है और 27 हजार से जयदा युवाओं को नौकरियां इस सरकार ने 1 वर्ष के अंदर अंदर प्रदान कि है
पंजाब के फूड एंड सप्लाई एवम फॉरेस्ट मिनिस्टर लालचंद ने परिवार सहित आज माता श्री नैना देवी के दर्शन करने के उपरांत पत्रकारों से बातचीत करते हुए लालचंद ने कहा कि माताजी का दरबार अपार श्रद्धा का केंद्र है पंजाब से बहुत सारे लोग माता जी के दर्शनों के लिए पहुंचते हैं और माता सबकी मनोकामना पूर्ण करती है ।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का 1 वर्ष का कार्यकाल उपलब्धियों भरा रहा है यहां तक कि सरकार ने वादा किया था कि कच्ची नौकरियों को पक्का किया जाएगा और 30हजार कच्चे वर्कर को पक्का किया है।उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन स्कीम बहाली का भी वादा किया था जिसे पूरा करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कुछ महीने पहले ही इसे पूरा कर दिया है।उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने जिसके लिए आप की सरकार को चुना था उस पर प्रदेश सरकार पूरी तरह से खरा उतरी है
इस मौके पर उन्हें मंदिर न्यास की तरफ से पुजारी प्रदीप शर्मा और मंदिर अधिकारी विपन ठाकुर ने माता की फोटो और चुनरी देकर सम्मानित किया इस मौके पर डीएसपी नैना देवी विक्रांत भी मौजूद थे