Breaking
Fri. Dec 5th, 2025

दिनांक 19.04.2023 को डा0 चन्दन शर्मा MO, PHC बसन्तपुर

संवाददाता / शुभाष शर्मा

दिनांक 19.04.2023 को डा0 चन्दन शर्मा MO, PHC बसन्तपुर, (अर्की) जिला सोलन ने शिकायत दर्ज करवाई कि इसके व सहकर्मी के साथ राम चन्द निवासी हरथु व धनी राम निवासी बसन्तपुर ने संयुक्त रुप से मिलकर इसके Duty Room में घुस कर इसके साथ गाली गलोच करने के उपरान्त मारपीट की। इस सदंर्भ में पुलिस थाना अर्की में अभियोग अधीन धारा 353, 504, 34 भारतीय दण्ड सहिंता में पजींकृत करके आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
2. दिनांक 19.04.2023 को जिला पुलिस सोलन द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के अन्तर्गत 240 चालान किये जाकर कुल 25,800/- रूपये जुर्माना प्राप्त किया गया । जिनमें Rash & Negligent Driving=01, Without Driving License = 04, Using mobile while driving=04, Without helmet = 38, Without Seat belt =28 तथा अन्य में 165 चालान किये गये ।

By himachalpradeshlive

We are the latest Himachal News Provider.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *