संवाददाता / शुभाष शर्मा
डॉ यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी में अनुसंधान परिषद की 25वीं बैठक का आयोजन कुलपति प्रो. राजेश्वर सिंह चंदेल की अध्यक्षता में किया गया। कुलपति प्रो. राजेश्वर सिंह चन्देल ने नवगठित अनुसंधान परिषद के सदस्यों को सम्मानित किया। निदेशक अनुसंधान डॉ संजीव कुमार चौहान ने अपने संबोधन में सभी का स्वागत किया और कहा कि सदस्यों के अनुसंधान संबंधित सुझाव अनुसंधान परिषद की बैठक में अहम स्थान रखते हैं और इनके सुझावों के अनुरूप ही विश्वविद्यालय के अनुसंधान कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार की जाती है। डॉ चौहान ने कहा कि बागवानों की समस्याएं तथा उनका निदान विवि की प्राथमिकता रहती है।

इस अवसर में 24वीं बैठक के दौरान किए गए अनुसंधान कार्यों की पुष्टि की गई और उसके बाद 25वीं अनुसंधान परिषद की कार्यवाही शुरू की गई। विवि के संयुक्त निदेशक अनुसंधान- डॉ सतीश शर्मा और डॉ अमीत विक्रम ने क्रमश औद्यानिकी महाविद्यालय और वानिकी महाविद्यालय की मुख्य अनुसंधान उपलब्धियों के बारे में परिषद के सदस्यों को अवगत करवाया। औद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय, नेरी के अधिष्ठाता डॉ सोम देव शर्मा तथा औद्यानिकी एवं वानिकी महाविद्यालय, थुनाग के अधिष्ठाता डॉ प्रेम लाल शर्मा ने महाविद्यालयों द्वारा किए गए अनुसंधान कार्यों के ऊपर प्रकाश डाला। इसके उपरांत अनुसंधान परिषद के सदस्यों के मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई। चर्चा में माननीय सदस्यों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया तथा भविष्य में किए जाने वाले अनुसंधान के बारे में अपने बहुमूल्य सुझाव रखें जिनसे विवि के आगामी अनुसंधान का प्रारूप तैयार किया जाएगा।
इस मौके पर कुलपति ने कहा कि बागवानी, कृषि विभाग तथा किसानों की विश्वविद्यालय से जो आशाएँ है वो एक दूसरे के अनुपूरक हैं। प्रोफेसर राजेश्वर सिंह चंदेल ने कहा कि विश्वविद्यालय के अनुसंधान तथा विस्तार गतिविधियों को किसानों तक विस्तार शिक्षा निदेशालय, क्षेत्रीय बागवानी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केन्द्रों तथा कृषि विज्ञान केन्द्रों के माध्यम से किसानों तक पहुंचाया जा रहा है जिसको और प्रभावी ढंग से किसानों तक पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया की एक अहम भूमिका है तथा इसका भरपूर उपयोग करना चाहिए।बैठक में डॉ राजेश कौशिक, कृषि निदेशक, डॉ देशराज शर्मा, संयुक्त निदेशक बागवानी, डॉ इन्द्र देव, निदेशक विस्तार शिक्षा, डॉ एस पी दीक्षित, निदेशक अनुसंधान, कृषि विवि पालमपुर, नौणी विश्वविद्यालय के महाविद्यालयों के अधिष्ठाता, वित्त नियंत्रक ध्यान सिंह चौहान, सभी विभागाध्यक्ष, क्षेत्रीय बागवानी अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केन्द्रों के सह निदेशक तथा प्रगतिशील बागवान उमेश सूद, सामाजिक कार्यकर्ता बांके बिहारी, प्रगतिशील सब्जी उत्पादक शैलेन्द्र शर्मा तथा सामाजिक वानिकी में शामिल प्रगतिशील किसान विनय नेगी, जीतू चौहान, जोगिन्द्र चौहान, सुरेश कुमार, प्रबंधन बोर्ड के माननीय सदस्य विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में इस बैठक में सम्मिलित हुए।

