संवाददाता / मोनिका ठाकुर
रामपुर बुशहर : 15/20 के दुर्गम क्षेत्र जघोरी और फांचा दोनो गांव में एक ही बस का दोनो रुटो मे चलने से जघोरी पंचायत के सदस्य व स्थनीय जनता ने आरएम ऑफिस में ज्ञापन सौंपा हैं। स्थानीय जनता और कॉलेज, विद्यालय जाने वाले बच्चो को विद्यालय जाने मे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
जिससे उनकी पढ़ाई पर असर हो रहा है। जघोरी पंचायत के प्रधान,उपप्रधान महिला मंडल ने आरएम को चेतावनी देते हुए कहा है। अगर जल्द ही इस समस्या का कोई हल नहीं निकाला गया तो वो सड़क पर दरना प्रदर्शन करने को मजबूर हो जाएंगे। ग्रामीणों का कहना है। कि सड़क खराब होने के कारण एंबुलेंस भी वहा मरीज़ को लेने नहीं आती है। उन्हे गाड़ी में मरीज़ को 10किलो मीटर ले कर जाना पड़ता है। जिससे उन्हें बहुत दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने ये प्रस्ताव एसडीएम रामपुर निशांत तोमर को भी सौंपा हैं। और एसडीएम रामपुर निशांत तोमर ने कहा कि जल्द ही उनकी समस्या का हल निकाला जाएगा।