संवाददाता / रामेश्वर दयाल
रामपुर के ग्राम पंचायत कूट में एक महिला पर भालू ने हमला कर दिया। महिला ने हिम्मत दिखाई और भालू से भिड़ गयी परिजन उसे अस्पताल ले गए।
जानकारी के अनुसार, तहसील रामपुर अंतर्गत कूट गांव की यह घटना है। गंभीर रूप से घायल महिला को खनेरी अस्पताल ले गया। कूट निवासी सेव दासी पत्नी मोहर सिंह अपने पति के साथ घर के पास बाहर भेड़ों के डेरे में सोये थे। रात को करीब 1 बजे वहां पर घात लगाए बैठे भालू ने महिला पर जानलेवा हमला कर दिया और वह लहूलुहान हो गयी। सेव दासी ने भी हिम्मत नहीं हारते हुए खुद को भालू से बचाया परिजन उसे तुरंत उपचार के लिए खनेरी अस्पताल ले गये।
भालू के हमले से सेव दासी के चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं।