संवाददाता / मोनिका ठाकुर
मई 11, 2023
रामपुर बुशहर : जल शक्ति मंडल रामपुर द्वारा मंडल के अर्न्तगत आने वाली सभी पंचायतों, स्कूलों व अंगनवाड़ी केन्द्रों में पेयजल संरक्षण एवं जल जागरुकता अभियान शुरू किया है। जिसमें पंचायत के लोगों को फील्ड टेस्ट किट (FTK) के माध्यम से जल गुणवता परीक्षण व जल को संरक्षित करने से संबंधित जानकारी दी जा रही है। जल संरक्षण अभियान 15 मई तक चलेगा, इसकी जानकारी अधिषासी अभियन्ता जल शक्ति मंडल रामपुर ई. आर. एस. नेगी ने दी। उनके अनुसार इस मिशन का लक्ष्य लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया करवाना है। फिल्ड टेस्ट किट के माध्यम से पानी में Ph, आयरन, कलोराइड, फ्लोराइड सहित आठ प्रकार के टेस्ट किए जा रहे है, जिस बावत ब्लॉक समन्वयक जल शक्ति विभाग जगदीश चंद ने पंचायतो में लोगों को जागरूक करने की प्रकिया शुरु कर दी है। पेयजल की गुणवता सहित जल व्यर्थ में न बहता रहे के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है।