संवाददाता/मोनिका ठाकुर
रामपुर बुशहर: रामपुर बुशहर के बस अड्डे मे बीती रात एक युवक शिमला से किन्नौर की तरफ जा रहा था। रामपुर में वह किन्नौर बस का इंतजार कर रहा था और उसे अचानक नींद आ गई नींद में उसे किसी ने कुछ सुंगा लिया जिससे वो बेहोश हो गया जब उसे होश आया तो उनके सारे डोकोमेंट्स बैग जूता मोबाईल पर्स और सारे स्कूली व पंचायती दस्तावेज चोरी हो गए थे।छानबीन किया कुछ नहीं मिला वहां लगे cctv केमरा की जांच की गई तो पता चला यहां बस स्टेंड रामपुर में लॉक डाऊन के बाद सभी केमरे बंद है। युवक ने स्थानीय प्रसाशन से कहा की इस विषय पर गंभीर से काम करे और HRTC रामपुर के प्रबंधक महोदय को सारे cctv पुनः सुचारू रूप से चलाए ताकी यहां सभी यात्री सुरक्षित रह सके।