संवाददाता/मोनिका ठाकुर
रामपुर बुशहर:रामपुर उपमंडल के अंतर्गत फुंजा पंचायत के वार्ड नंबर 2 के ग्रामीण मनरेगा के कार्यों से परेशान है। उनका कहना है कि उन्हें मनरेगा का कार्य करने के लिए लगभग 6 से 7 किलोमीटर दूर जाना पड़ता है। उन्होंने कहा कि अन्य सभी वार्ड में कार्य हो रहा है परंतु वार्ड नंबर 2 में बहुत से कार्य बाकी है। काम होने के बावजूद भी उन्हें मनरेगा के लिए अन्य वार्ड में जाना पड़ रहा है।
आज सुबह जब सभी महिलाएं कार्य करने के लिए वार्ड नंबर 4 में पहुंची तो उन्होंने कार्य करने से मना कर दिया। उन्होंने जब इस संदर्भ में फुंजा पंचायत की प्रधान को फोन किया तो प्रधान ने कहा कि आप काम छोड़कर जाना चाहते हो तो जा सकते हैं। परंतु अगले 1 वर्ष तक उन्हें कोई भी कार्य मनरेगा के तहत नहीं दिया जाएगा। इसी परेशानी को लेकर महिलाएं और वार्ड पंच रमेश चौहान के साथ आज रामपुर बुशहर में वीडियो ऑफिस में पहुंच गई जहां उन्होंने हो रही समस्या के बारे में बताया।