ब्यूरो शिमला (संजय सिंह]
रामपुर बुशहर,26 मई :राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मझेवली के छात्र चन्दन ने दसवीं की परीक्षा में 700 में से 660 अंक (94.3%) लेकर अपने स्कूल, माता-पिता एवं गुरुजनों का नाम रौशन किया है। रामपुर उपमंडल के गांव मझेवली के रहने वाले चन्दन एक गरीब परिवार से संबंध रखत है। चन्दन के पिता घरेंकू राम मिस्त्री का काम करते है। तथा माता निर्मला देवी गृहणि है। चन्दन ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने गुरुजनों एवं माता-पिता को दिया है। चन्दन के परिवार रिश्तेदारों एवं स्कूल में चन्दन की इस उपलब्धि पर खुशी का माहौल है। हिमाचल प्रदेश लाइव न्यूज़ परिवार चन्दन व उनके माता-पिता को इस अवसर पर बधाई प्रेषित करके चन्दन के उज्जवल भविष्य की भी कामना करता है।