संवाददाता/समीक्षा ठाकुर
रामपुर: एडुरूट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चाटी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में सभी संकाय के छात्रों ने पूरी ऊर्जा के साथ भाग लिया है। कार्यक्रम में हमारे प्राचार्य महोदय भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य अपने पर्यावरण को विभिन्न प्रकार के प्रदूषण से बचाने के लिए लोगों में जागरूकता फैलाना और अपनी धरती को हरियाली से भरपूर बनाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाना है। हमारे कार्यक्रम की शुरुआत सुबह 09:00 बजे प्रार्थना सभा से हुई। कार्यक्रम की शुरुआत छात्रों के भाषण प्रतियोगिता से हुई इसके अलावा चित्रकारी ,नारा लेखन और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता विद्यालय के चार सदनों (न्यूटन हाउस, कलाम हाउस, आइंस्टाइन हाउस, स्टीफन हाउस ) के मध्य करवाई गई।
बाद मे सभी छात्र-छात्राओं ने परिसर के चारों ओर अपने-अपने पौधे रोपने शुरू किया और साथ ही सभी शिक्षकों ने भी छात्रों को पौधे लगाने में मदद की। छात्रों के कुछ समूह ऐसे भी थे जो स्कूल परिसर की सफाई कर रहे थे। पौधारोपण कार्यक्रम समाप्त होने के बाद हमारे विद्यालय के प्रधानाचार्य महोदय ने बहुत ही अच्छा और शोधपरक भाषण दिया कि आज हमारे पर्यावरण की स्थिति कैसी है और हमें जागरूक होने की आवश्यकता क्यों है। वह हमें यह भी बताते हैं कि हमें तुरंत कौन से कदम उठाने चाहिए ताकि हम अपने पर्यावरण को स्वस्थ बना सकें। अंत में उन्होंने सभी छात्रों से यह वादा लिया कि कोई भी पर्यावरण को प्रदूषित नहीं करेगा और न ही किसी को ऐसा करने देंगे।