संवाददात/रामेश्वर दयाल
सम्मेलन के मुख्य अतिथि श्री जगत सिंह नेगी, माननीय राजस्व एवं बागवानी मंत्री थे। मजदूरों को संबोधित करते हुए जगत सिंह नेगी ने कहा कि 1965 से सीमा सड़क संगठन, ग्रेफ हिमाचल में काम कर रहा है। देश की सीमा चीन से लगती है। वहां तक सड़क निर्माण करने में सीमा सड़क संगठन में कार्यरत आकास्मि भुगतान मजदूरों की मुख्य भूमिका है। सड़क निर्माण व इसका रख-रखा करते वक्त कई मजदूरों की मृत्यु हुई उनकी कुर्बानियों को नहीं भुलाया जा सकत। नेगी ने कहा कि हिमाचल श्रमिक कल्याण बोर्ड में बीआरओ के पंजीकृत मजदूरों व अन्य निर्माण मजदूरों को बोर्ड से मिलने वाले लाभांश पर पिछली भाजपा सरकार ने रोक लगाई है। रोक हटाने के लिए मुख्यमंत्री और श्रम मंत्री से बात करेंगे। जल्द ही मजदूरों को लाभांश मिलेगा। उन्होंने कहा कि भारत सरकार बीआरओ को हिमाचल में नई सड़कें निर्माण को सौंपने के लिये माननीय मुख्यमंत्री की रक्षा मंत्री से 7 मार्च में दिल्ही में बैठक हुई है। इस विषय को पुनः भारत सरकार से उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि मैं मजदूरों के साथ हूँ। मजदूरों की हर संभव प्रदेश सरकार सहायता करेगी। सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए बिहारी सेवगी, उपाध्यक्ष हिमाचल इंटक ने कहा की 1962 से सीमा सड़क संगठन, बीआरओ में कार्यरत सीपीएल को केवल 15 अगस्त, 2 अख्तर और 26 जनवरी का राष्ट्रीय अवकाश दिया जाता है। न तो इन्हें नियमित किया जाता है और नहीं इन्हें कोई सेवा लाभ दिए जाते है। सेवा निवृत्त होने पर भी ग्रेचुटी, पेंशन आदि नहीं दी जाती।
सम्मेलन में सर्वसहमति से सीटू छोड़ कर इंटक में शामिल होने का प्रस्ताव मंत्री जी की उपस्थिति में पारित किया। यूनियन ने 5 सूत्रीय मांग पत्र भी मंत्री जी को सौंपा। मुख्य मांगे, प्रदेश सरकार केंद्र सरकार से बीआरओ को जिला किन्नौर और लाहुल-स्पिति में नई सड़कें सौपने के विषय उठा कर सुलझाएं। हिमाचल सरकार लियो कैची-लियो-चांगो का निर्माण कार्य और करछम-छितकुल सड़क चौड़ा करने का कर बीआरओ को सौंपे। बीआरओ ने समदो-काजा-ग्राम्फू सड़क ठेके पर निजी ठेकेदार को दे दिया है। इसमें कार्यरत किसी भी CPL को नौकरी से न निकाला जाये।
हिमाचल श्रमिक कल्याण बोर्ड में बीआरओ के पंजीकृत मजदूरों को बोर्ड लम्बन्धित लाभांश शीघ्र भुगतान करें। बीआरओ श्रम कानून लागू करें और CPL को सभी प्रकार के सेवा लाभ दें।श्री कुलवंत नेगी उपाध्यक्ष हिमाचल इंटक, श्री मान चन्द नेगी, यूनियन के नवनिर्वाचित महासचिव प्रेम सिंघानिया, खेम दास ने भी सम्बोधित किया।सम्मेलन ने 25 सदस्यीय कमेटी का चुनाव किया। रपटन को अध्यक्ष, प्रेम सिंघानियां महासचिव, खेम दास और सोनू को उपाध्यक्ष, सुख राम और गोपाल नेगी को सचिव, कमेटी सदस्य राकेश, राजू, पेयर सिंह, जय चंद, बालक राम, राम दयाल, मंगल सूरज, बबलू, राजेश, रवी कुमार, छेरिंग दोरजे, अजय, संजय, चन्दर कांता, सोनम छोकित और निशा को चुना गया।