Breaking
Mon. Dec 23rd, 2024

श्री नैना देवी जी मे पंप ऑपरेटरों ने अठारह महीनों से वेतन न मिलने पर प्रदेश सरकार के खिलाफ़ किया रोष प्रदर्शन

संवाददाता/प्रदीप चंदेल

आज नैना देवी चौक पर पंप ऑपरेटरों ने जिनको पिछले 18 महीने से वेतन नहीं मिला उन्होंने रोष प्रदर्शन किया और कुछ देर के लिए सड़क पर भी बैठे। उनका साथ देने के लिए एक पहल वेलफेयर संस्था के साथ खाल से पंचायत सदस्य रामचंद्र, कंफारा से मेंबर राम दास खरकड़ी के उप प्रधान कमलदेव ने विशेष तौर पर पंपऑपरेटरों की हिमायत की। पंप ऑपरेटरों का कहना है हम 11 जून से लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और हर माध्यम से अपनी आवाज प्रशासन तक पहुंचा रहे हैं। लेकिन अब तक प्रशासन ने कोई कार्यवाही नहीं की जिससे हमें हमारा वेतन मिल सके। इसलिए आज हमने मजबूर होकर अपने बच्चों महिलाओं के साथ धूप में बैठकर प्रदर्शन किया है और आने वाले समय में इस प्रदर्शन को और सख्त कर बिलासपुर जिलाधीश के सामने अपने परिवार को लेकर जाएंगे। उन्होंने कहा हम काम करने के लिए तैयार हैं लेकिन पहले हमें अपना वेतन मिलना चाहिए।एक पहल वेलफेयर संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता अजय शर्मा वा जिला अध्यक्ष चौधरी रतन सिंह ने कहा अगर प्रशासन ने हमारी बात नहीं सुनी तो 23 तारीख से जिलाधीश के दफ्तर के सामने क्रमिक भूख हड़ताल शुरू करेंगे। उन्होंने कहा हमारा कोई भी लक्ष्य नहीं है कि हम प्रशासन को तंग करें लेकिन जब सरकार हमारी बात सुनने के लिए तैयार नहीं है और पंप ऑपरेटरों के बच्चे व परिवार सदस्य खाने पीने से आवाजार हैं तो ऐसे हालातों में हमारे पास एकमात्र साधन भूख हड़ताल ही बचता है । उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक इनको वेतन नहीं मिलेगा तब तक हमारा यह प्रदर्शन लगातार चलता रहेगा।कनिष्ठ अभियंता जल विभाग ने कहा यह कर्मचारी जो है ठेकेदार के पास काम करते हैं इसलिए इनको ठेकेदार से बात करनी चाहिए उन्होंने कहा कि हमने इनकी समस्या सरकार तक पहुंचा दी है इनका लगभग 16 करोड का बजट है इनको पिछले वर्ष और आगामी वर्ष का वेतन दिया जाएगा और जब इनके पैसे बजट हमें मिल जाएगा इनका कोई हल निकाल सकते हैं।

By himachalpradeshlive

We are the latest Himachal News Provider.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *