ब्यूरो शिमला/संजय सिंह
राजधानी शिमला में जुर्म की बारदातें बढ़ती ही जा रही है। पुलिस थाना रामपुर के तहत बीते कल शिंगला की ओर जाने वाले जीरो पॉइंट में एक युवक का शव मिला। जिसकी सूचना मिलते ही, पुलिस थाने से थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ मोके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लिया। जिसके कुछ देर बाद डीएसपी रामपुर शिवानी महला भी मौके पर पहुंची।
पुलिस ने स्थानीय लोगों व होमगार्ड के जवानों की मदद से शव को कड़ी मशक्कत के बाद राष्ट्रीय राज मार्ग पर पहुंचा कर पोस्टमार्टम के लिए खनेरी अस्पताल पहुंचाया। सूचना के अनुसार युवक की पहचान निहाल वर्मा निवासी आनंदपुर, शोघी के रूप मे बताई जा रही है। जोकि रामपुर में किसी मोबाइल कम्पनी में काम करता था। निहाल वर्मा 7 जून से अपने क्वाटर नहीं पहुंचा था। जिसके बाद मृतक के दोस्तो ने उसकी हर जगह तलाश की तो आज उसका शव मिला।वहीं पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।