संवाददाता/प्रदीप चंदेल
बिलासपुर:आज जेष्ठ मंगलवार के दिन श्री नैना देवी क्षेत्र में जगह-जगह ठंडे पानी की छबील लगाई गई और श्रद्धालुओं एवं स्थानीय लोगों को ठंडा पेयजल परोसा गया श्री नैना देवी के गुफा के सिंधी बाजार में दुकानदारों के द्वारा ठंडे पानी की छबील लगाई गई। और फ्रूट भी बांटा गया काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने ठंडे पेयजल का आनंद उठाया स्थानीय दुकानदार शीशपाल सम्मी सोनू पवन पिंटू ने पत्रकारों को बताया कि हर वर्ष दुकानदारों की तरफ से या ठंडे पानी की छविल लगती है और गर्मी के दिनों में श्रद्धालुओं को काफी राहत देती है।इसके अलावा श्री नैना देवी के घवंडल चौक पर आज ठंडे पानी की छबील लगाईं गई जिसमे सथानीय दुकानदार टैक्सी ऑपरेटर शामिल रहे।और ठंडा पेय जल श्रद्धालुओं स्थानीय लोगों को परोसा इस मौके पर चरण जीत सिंह,बबू टेलर, कावल सिंह, मनदीप चंदेल, संजू, सुखा, सुभाष लाला, नरोतम सिंह, आदि उपस्थित रहे।