संवाददाता प्रदीप चंदेल
बिलासपुर विख्यात तीर्थ स्थल श्री नयना देवी जी की पेयजल की स्कीम को सोमवार तक बहाल कर दिया जाएगा यह बात अधिशासी अभियंता सतीश कुमार शर्मा ने नयना देवी में पत्रकारों के साथ कहीं ! कुछ दिन पहले भारी बारिश के चलते कोट की स्कीम में पानी आ गया था जिसके चलते नयना देवी सहित लगभग 30 गांव प्रभावित हो गए थे तथा लोगों को पानी मुहैया नहीं हो रहा था इस संदर्भ में आज बिलासपुर जिला के अधिशासी अभियंता सतीश कुमार शर्मा ने कोट खास एवं दभट स्कीम का निरीक्षण किया तथा जो भी कमी उन्हें मिली उन्हें दूर करने के लिए अधिकारियों को आदेश दिए ! पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि बहुत जल्दी रविवार या सोमवार तक नयना देवी में पानी पूर्ण रूप से उपलब्ध हो जाएगा इसके लिए विभाग ने जहां पानी पंप पम्प के अंदर अंदर चला गया था तथा मशीनरी को भारी नुकसान पहुंचा उन्हें दुरुस्त करने के लिए टीमें भेज दी है तो जल्दी ही उन्हें ठीक करके वापस उसी जगह पर लगाया जाएगा तथा से नयना देवी के लिए पानी की स्कीम को चालू कर दिया जाएगा उन्होंने कहा कि क्योंकि अब श्रावण अष्टमी के मेले भी आ रहे हैं ऐसे में वह अभी से ही नयना देवी को जोड़ने वाली पेयजल स्कीमों के बारे में पूरी जानकारी ले रहे हैं ताकि भविष्य में अगर इसी प्रकार की कोई आपदा उन दिनों में होती है तो विभाग उसे निपटने में पूरी तरह से सक्षम कैसे हो उसे अभी से ही देखा जा रहा है! उन्होंने कहा कि एक नम्बर टैंक में नई मशीनरी लगा दी है जबकि पुरानी स्कीम चार नंबर टेंक जहां से पानी अब लिफ्ट हो रहा है तथा उस टेंक की मशीनरी पुराणी है तथा कमजोर है उसे भी बदलने के लिए उन्होंने आदेश दे दिए हैं तथा वहां पर भी नई मशीनरी लगा दी जाएगी ताकि श्रावण अष्टमी मेलों में दोनों तरफ से पानी लगातार माता श्री नयना देवी जी के दरबार में पहुंच जाए तथा लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े उन्होंने कहा कि वह जल्दी ही नयना देवी दौरा करेंगे तथा उन्हें लोगों ने बताया है कि कि बहुत सी पाइपे बाजार के पानी की निकासी नालियों में तथा तथा रास्तों में बिछाई हुई है तथा रास्तों को भी अवरुद्ध किया गया है ऐसे में वह पूरी निरीक्षण लेने के बाद लोगों से भी आग्रह करेंगे कि वह अपना कनेक्शन एक ही पाइप से लें ताकि जो रास्तों में पसरी हुई पाईपें हैं उन्हें हटाकर रास्तों को खुलवाए जा सके तथा किसी भी प्रकार की गंदगी भी निकासी नालियों में ना रहे ! अधिशाषी अभियंता सतीश कुमार शर्मा ने आज पेयजल की स्कीम का निरीक्षण करने के बाद आज माता श्री नयना देवी जी के दर्शन किए जहां पर पुजारीयों ने उनकी विधिवत रूप से पूजा करवाई तथा उन्होंने आश्वासन दिया कि नयना देवी में किसी भी प्रकार की पानी की असुविधा नहीं होने देंगे तथा वह इसी संदर्भ में उन्होंने पूरा निरीक्षण कर लिया है तथा जल्दी ही वह विभाग के अधिकारियों को आगामी आदेश देंगे तथा रविवार या सोमवार तक पानी उपलब्ध करवा देंगे !