ब्यूरो संजय सिंह/हिमाचल प्रदेश लाइव न्यूज़
रामपुर बुशहर: रामपुर तहसील दफ्तर में धरातल और ऊपरी तल पर आम लोगों के अलावा यहां पर तैनात कर्मचारियों की सुविधा के लिए बने शौचालय स्वच्छ भारत मुहिम को चिढ़ा रहे हैं। शौचालय नियमित देखरेख एवं सफाई न होने के कारण बदहाल हो गया हैं। यहां गंदगी का अंबार लगा है। प्रशासनिक कार्यालय में शौचालय की हालत बेहद खराब है। एसडीएम दफ्तर, कोर्ट, तहसीलदार, नायब तहसीलदार व अन्य प्रशासनिक अधिकारियों से संबंधित स्टाफ के कमरे हैं।
वहीं ऊपरी तल पर स्थित हैं। आम लोग एवं अधिकारियों की सुविधाओं के लिए शौचालय तो बना हैं। लेकिन शौचालय की साफ-सफाई की ओर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। शौचालय से बदबू आती है। जिससे लोगों को परेशानी होती है। शौचालय गंदे होने के कारण रोजाना कार्यों के लिए आने वाले लोगों को दुश्वारियां होती है। शौचालय की हालत दयनीय होने के कारण सबसे अधिक दिक्कत बुजुर्गों को झेलनी पड़ती है।