ब्यूरो/संजय सिंह हिमाचल प्रदेश लाइव न्यूज़
हिमाचल प्रदेश विद्युत विभाग में रामपुर के समीप जगतखाना अनुभाग में टीमेट पद पर कार्यरत भूपेश कश्यप सुपुत्र गुड्डू राम गांव बनथाना डाकघर कुश्वा तहसील निरमंड जिला कुल्लू हिमाचल प्रदेश (25वर्ष) की विद्युत विभाग की लापरवाही से सोमवार को समेज गांव में करंट लगने से मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार भूपेश रात्रि सेवा में और जगातखाना में कार्यरत था। बडारी अनुभाग के समेज में बिजली की लाइन में दिक्कत होने के कारण और वहाँ कर्मचारियों की कमियों की वजह से भूपेश को भी समेज भेजा गया। जहां उसकी करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। परिवार ने बिजली विभाग के ऊपर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि टी.मेट कर्मचारी जिओ स्विच नहीं लगा सकता है। और भूपेश को मौके पर अकेले कैसे छोड़ा और उसके साथ किसी और भेजते तो शायद भूपेश की दर्दनाक मौत न होती फ़िलहाल पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है। वही विभाग पर आरोप लगाते हुए परिजनों ने जमकर हंगामा किया और शव का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया।