Breaking
Sun. Dec 22nd, 2024

संवाददाता/शुभम सूद

मुख्य संसदीय सचिव, कृषि, पशुपालन एवं पंचायती राज, किशोरी लाल ने विधान सभा क्षेत्र के धार चढ़ियार में 5 किलोमीटर पैदल विभिन्न पंचायतों का दौरा किया और भारी बरसात में हुए नुकसान का जायजा लिया तथा प्रभावित लोगों से मुलाकात भी की।उन्होंने प्राकृतिक आपदा से प्रभावित लोगों को फौरी राहत भी वितरित की। सीपीएस ने ग्राम पंचायत चढ़ियार के भूखेड़ में कमला देवी पत्नी देवी सिंह और ननबाड़ में प्रीतम सिंह पुत्र विपत राम की गोशाला क्षतिग्रस्त होने पर पांच-पांच हजार रुपये फौरी राहत के रूप में दिए। ग्राम पंचायत मझोटी में बाबल (मैहला) में जसवंत सिंह पुत्र बालम के मकान के क्षतिग्रस्त होने पर उनको फोरी राहत के रूप में 5 हजार रूपये दिए।कुड़ग में किशोरी लाल पुत्र दर्शनू एवं उनकी पत्नी नीलमा देवी रसोई गैस से आग से झुलस गए थे। सीपीएस ने उनके इलाज के लिए 10000/ – रूपये फौरी राहत के रूप में दिए उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि संकट और आपदा की विकट घड़ी में प्रदेश सरकार आम लोगों के साथ है। उन्होंने कहा कि भारी वर्षा से बैजनाथ में भी सड़को, पेयजल योजनाओं, भवनों और बिजली योजनाओं को नुकशान हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अधिकारी और कर्मचारी कर्मठता से कार्य कर रहे हैं और बिजली, पानी और सड़कों को बहाल करने में कार्य युद्धस्तर पर किया गया है।इसके उपरान्त मुख्य संसदीय सचिव ने ग्राम पंचायत गड़ियाड़ा में लगभग 86लाख की लागत से बनने वाली रैना बाड़ी से बल्ह पुल तक सड़क कार्य का भूमि पूजन किया। उन्होंने गदियाडा के शमशान घाट बनाने को 3 लाख रुपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर नगर पंचायत बैजनाथ – पपरोला द्वारा मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष में 54500/- का चैक मुख्य संसदीय सचिव को भेंट किया। इस अवसर पर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र जम्वाल , सचिव नगर पंचायत बैजनाथ -पपरोला आदित्य चौहान , अध्यक्ष नगर पंचायत बैजनाथ -पपरोला कांता देवी ,उपाअध्यक्ष नगर पंचायत बैजनाथ -पपरोला बेदना कुमारी , नायब तहसीलदार चढ़ियार अभिराय सिंह ठाकुर, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग संजीव सूद , अधिशाषी अभियंता जल सक्ति विभाग राहुल धीमान , प्रधान माझोटी नीमा देवी, जिला सेवा दल उपाध्यक्ष बनवीर सिंह ,प्रधान गड़ियाडा भावना ,उप प्रधान मझोटी गुलबतन,उप प्रधान गड़ियाडा अनिल अवस्थी , अर्चित धीमान ,समीर राणा जी ,गुलाब सिंह ,चरित राणा जी ,शशी राणा, हेम राज सिंह , अमित कपूर ,रवि श्याल ,सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

By himachalpradeshlive

We are the latest Himachal News Provider.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *