संजय सिंह / ब्यूरो शिमला
रामपुर बुशैहर में प्रशासन के द्वारा समय-समय पर अतिक्रमण करने वालों को उठाने की प्रक्रिया बड़े जोरों से हो रही है। इन अतिक्रमण कारियों ने रामपुर बाजा़र में बेढंग तरीके से दुकान लगा रखी है । जिसकी वजह से राहगीरों का गुज़रना मुश्किल हो जाता है। नालियों के ऊपर थड़े बना रखे हैं और उसकी सफाई करना मुश्किल हो जाता है। पिछले कुछ समय से प्रशासन ने इन अतिक्रमण कारियों को हटाने में तेजी लाई है । खनेरी अस्पताल के साथ सड़कों पर लगी अवैध रेडी़ फड़ी वालों को हटा दिया गया था। कुछ समय बाद रामपुर एन एच 05 पर से भी जितने भी अतिक्रमण कारी है उन्हें उखाड़ा जा रहा था। मंगलवार को भी रामपुर बुशहर में एक ऐसा दृश्य देखने को मिला अतिक्रमणकारियों को हटाने का कार्य पूरे प्रशासन के साथ तहसीलदार की अनुवाई में किया गया जो की बहुत सराहनीय कदम है। लेकिन सवाल अभी भी खड़ा है। क्या अतिक्रमण करने वाले सिर्फ गरीब ही है रामपुर बाजा़र में शायद ही कोई ऐसी दुकान होगी जिसने अतिक्रमण न किया हो फिर प्रशासन का डंडा गरीबों पर ही क्यों। आखिर रसूखदारों के अतिक्रमण तोड़ने में प्रशासन के अधिकारी बेबस क्यों । कहीं रसूखदार व पूंजी पत्तियों के इशारे पर अतिक्रमण हटाने के कार्य को अंजाम तो नहीं दिया जा रहा है। तहसीलदार रामपुर से इस विषय में बात की तो उन्होंने कहा कि 2 दिन में सबके अतिक्रमण हटा दिए जाएंगे। अब देखना यह है कि क्या प्रशासन रसूखदारों और पूंजी पत्तियों के अतिक्रमण को तोड़ पाएगा या सिर्फ गरीबों के अतिक्रमण तोड़ने के बाद सिंघम बने रहेंगे।