हिमाचल प्रदेश लाइव न्यूज़
देवराज ठाकुर, संवाददाता
रामपुर बुशैहर : आज खनेरी में सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस आर्गेनाईजेशन के सभी कार्यकर्ताओं द्वारा रोड के दोनों तरफ सफाई की गई ।
सुलभ कार्यकर्ताओं ने बताया कि वो केवल आज ही के दिन यह कार्य नहीं कर रहे हैं बल्कि हर दिन इसी तरह से सभी कार्यकर्ता सफाई करते रहते हैं । यह इस बात का प्रतीक है कि महात्मा गांधी जी का स्वच्छ भारत का वह सपना आज पूरा होता नजर आ रहा है, जिसमें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने स्वच्छ भारत के लिए सफाई अभियान जारी करके अहम भूमिका अदा की है ।
1 अक्टूबर को जो एक घंटा सफाई अभियान में श्रमदान दिया जाता है , अगर इसी तरह हर व्यक्ति अपने घरों के ईर्द -गिर्द तथा अपने आसपास सफाई अभियान पर विशेष ध्यान रखें तो इसमें कोई शक नहीं कि हमारा भारत देश स्वच्छ भारत कहलाता है यह हमारे लिए बड़े ही गर्व की बात होगी । सफाई अभियान की यह जिम्मेदारी केवल किसी संस्था का ही नहीं बल्कि आम जनता का भी कर्तव्य है कि वो सिर्फ एक ही दिन नहीं बल्कि हर दिन सफाई करके कूड़े कचरे को इकट्ठा करके उस कचरे को जलाकर, उस कचरे को खत्म करके स्वच्छ भारत के इस सपने को साकार करने में अपनी अहम भूमिका निभा सकते हैं । इस मौके पर उपस्थित सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस आर्गेनाईजेशन के कार्यकर्ता अजय कुमार सिंह , मोहर कुमार पाठक ने भी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर रोड के दोनों तरफ सफाई की ।