संजय सिंह / ब्यूरो
थाना ननखड़ी में व्यक्तियों द्वारा जुआ खेलने का मामला सामने आया है।

मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर जब पुलिस टीम गस्त पर थी तो इसी दौरान उन्होंने 6 व्यक्तियों को जुआ खेलते हुए पकड़ा और उनसे 52 कार्ड सहित 83,700 रुपए की नगदी बरामद करने में पुलिस टीम ने सफलता हासिल की। ये सभी व्यक्ति गांव कटार डाकघर शोली तहसील ननखड़ी जिला शिमला के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 3,4 सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

