संजय सिंह। ब्यूरो
रामपुर बुशहर: शारदीय नवरात्रे विख्यात तीर्थ स्थल भीमा काली मंदिर सहारन बुशहर में रविवार 15 अक्तूबर को आरम्भ हो रहे हैं।
इस संदर्भ में यात्रियों की सुरक्षा हेतु सभी इंतजाम पूरे कर लिए गए है! हर वर्ष की भाँती इस वर्ष भी लाखों की संख्या में श्रधालुओं की आने की उम्मीद है ! माता रानी के दरबार को सजाया गया है। माता के पहले लंगर का आयोजन अर्शिता लक्तु द्वारा श्रद्धालुओं को उपलब्ध करवाया जाएगा। श्रधालुओं की श्रद्धा को ध्यान में रखते हुए मंदिर के सभी कर्मचारियों को अपनी अपनी ड्यूटी निभाने को कहा है।
तथा यात्रिओं के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार अपनाने को कहा उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की शिकायत पर तुरंत कार्यवाई होगी तथा सख्ती से निपटा जाएगा ! तथा यात्रिओं की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है ! मन्दिर के अंदर कडाह प्रशाद तथा नारियल भी चढ़ाया जाएगा ! मंदिर कमेटी ने सभी श्रद्धालुओं से मन्दिर में आने के लिए शांतिपूर्वक व्यवहार अपनाने के लिए आग्रह किया तथा पुलिस द्वारा बनाए गए नियमों के अनुसारं अनुसरण करने के लिए कहा !
आवागमन हेतु रास्तों में किसी प्रकार की परेशानी न हो शिकायत आने पर सख्ती से निपटा जायेगा ! गलियों तथा नालियों तथा शोचालयों में सफाई का विशेष ध्यान रखने के आदेश दिए है। तथा समय समय पर कीटनाशक दवाइयां की परिषद छिडकाव करती रहेगी ! उन्होंने सभी स्थानीय लोगों से आग्रह किया है। बिजली व पानी की सुचारू व्यवस्था के लिए विभगों ने कमर कस ली है !