संजय सिंह (ब्यूरो)
रामपुर बुशहर : दिनांक 06.02.2024 को सतलुज जल विद्युत निगम के तत्वाधान में झाकरी, रामपुर, हिमाचल प्रदेश, में आयोजित रक्त दान शिविर में वाहिनी सेनानी श्री चंदन सिंह भंडारी के रक्त दान महादान व्याख्यान से प्रेरित हुए हुए वाहिनी में तैनात समस्त पदाधिकारियों द्वारा बढचढ कर भाग लिया गया।
अपने प्रेरणा संबोधन में सेनानी 43वीं वाहिनी द्वारा रक्तदान के लाभ को बताते हुए कहा कि मनुष्य रक्तदान के माध्यम से किसी व्यक्ति को जीवन दान देता है। साथ ही कहा कि एक बार रक्तदान में 650 कैलोरी उर्जा खर्च होती है जोकि हम सुरक्षा सैनिकों के लिए वजन कम करने का भी एक सरल माध्यम होता है। रक्त दान से रक्त का संचार शरीर में अधिक तेजी से होता है। जिसके कारण हृदय रोगों की आशंका लगभग कम हो जाती है, बहुत सारी जांचे जो नियमित नही करायी जाती है, वह भी रक्तदान के अन्तराल में की जाती है जिससे कभी कभी गम्भीर रोगों का पता भी चल पाता है।
सेनानी 43वीं वाहिनीं ITBP ने रक्त दान के महत्व को बारीकी से जानकारी देते हुए कहा कि रक्तदान से शरीर पर किसी प्रकार का कुप्रभाव नही पडता। एक व्यक्ति जो स्वस्थ है 18 से 65 वर्ष के उम्र का है तथा जिसका वजन 45 किलोग्राम से अधिक है ऐसे व्यक्तियों को नियमित रक्त दान देने से उनका शरीर स्वस्थ्य स्फूर्ति एवं उत्साह से भरा रहता है। सेनानी 43वीं वाहिनी ने हिमवीरों को जोर देते हुए कहा कि यदि हमारा स्वास्थ्य तदुरुस्त और स्फूर्तीभरा रहेगा तभी हम सीमाओं पर अधिक प्रभावी एवं सचेत तरीके से सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल पाएंगे इसलिए मेरा आह्वान है कि आप सभी अधिक से अधिक रक्तदान कर किसी को जीवन देने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए।
इस अवसर पर सतलुज जल विद्युत निगम के पदाधिकारियों एवं स्थानीय चिकित्सालय के डाक्टरों के द्वारा भी रक्तदान शिविर में रक्त देने आए 43वीं वाहिनी ITBP के हिमवीरों का तहेदिल से आभार किया गया।