*ज़िला व ब्लाक स्तर पर भी इस कार्यप्रणाली को अपनाने की आवश्यकता, प्रेस वार्ता में बोले पूर्व कांग्रेस सचिव संजीव गुलेरिया*
*पवन देवगन ठाकुर: मुख्य संपादक*
मंडी,30 अप्रेल:
हिमाचल कांग्रेस के पूर्व सचिव संजीव गुलेरिया ने सांसद प्रतिभा सिंह,सुखविंदर सिंह सुखु , मुकेश अग्निहोत्री समेत चारों कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति का स्वागत किया है तथा इस निर्णय के लिए संजीव गुलेरिया ने कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है।
शनिवार को मंडी के गांधी भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में कांग्रेस के नेतागण बेहद खुश एवं उत्साहित दिखाई दे रहे थे।
प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व कांग्रेस सचिव संजीव गुलेरिया ने कहा कि दिल्ली के शीर्ष नेतृत्व ने जिस तरह से समन्वय स्थापित कर सभी वरिष्ठ नेताओं को तरजीह दी है और उनकी योग्यता और वरिष्ठता को अहमियत देते हुए विभिन्न कमेटियों में अहम स्थान दिया है, चाहे वरिष्ठ नेता ठाकुर कौल सिंह की बात हो या ठाकुर राम लाल की,यह एक ऐतिहासिक निर्णय है। संजीव गुलेरिया ने कहा कि यह बहुत ही गर्व की बात है कि प्रदेश में जिस प्रचार कमेटी के अध्यक्ष पद पर दिग्गज नेता स्व० वीरभद्र सिंह जी करीब 40 वर्ष काबिज रहे, अब उस प्रचार कमेटी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी एक ऐसे व्यक्ति को सौंपी गई है जो आम घर से निकल कर संगठन में कई वर्षों से सीढ़ी चढक़र यहां तक पहुंचा है।
यह बहुत ही सौभाग्य की बात है कि हिमाचल के चुनावों की जिम्मेदारी ठाकुर सुखविंदर सिंह के कंधों पर है और संगठन की जिम्मेदारी सांसद प्रतिभा सिंह पर।
उन्होंने हाई कमान के इस निर्णय पर भी आभार जताया कि संगठन में काम करने वालों को आम चुनाव न लड़ने के बजाय संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने के प्रयास कर बूथ स्तर पर कांग्रेस को मजबूत करना चाहिए। इस तरह के निर्णय ज़िला स्तर और ब्लाक स्तर पर लेने की आवश्यकता है कि जिस कार्यकर्ता और पदाधिकारी ने सगठन में काम करना है , उसको विधायक या सांसद का चुनाव न लड़े। संजीव गुलेरिया ने कहा कि कांग्रेस सत्ता परिवर्तन से ज्यादा व्यवस्था परिवर्तन पर आधारित होगी।
एक सवाल का जवाब देते हुए संजीव गुलेरिया ने कहा कि निश्चित रूप से जिला मंडी कांग्रेस में भी बदलाव सुनिश्चित है क्योंकि चुनाव लड़ने वाले अब अपनी विधानसभा क्षेत्र में व्यस्त हो जाएंगे और संगठन में ऐसे नेताओं की आवश्यकता है जो सम्पुर्ण ज़िला की दस विधानसभा को एक साथ एक स्वर पर लेकर चल सके।