संवाददाता/मोनिका ठाकुर(ज्यूरी)
रामपुर बुशहर: रामपुर बुशहर में स्थित दुर्गम वैली 15/20 के कांग्रेस जोन क्याव, कूट की बैठक अध्यक्ष विजय नेगी की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न मुद्दों को लेकर मंथन हुआ। बैठक में फैसला लिया गया कि आगामी 5 फरवरी को प्रतिनिधि मंडल शिमला में नए सरकार से मुलाकात करेगा और क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं को सरकार के समक्ष रखेंगे। बैठक में जोन कमेटी का गठन किया गया और महिला कांग्रेस कमेटी और युवा कांग्रेस कमेटी का गठन सर्व सहमति से किया गया।
*युवा कांग्रेस जोन कमेटी क्याव/कूट*
अध्यक्ष- लोकेंद्र सिंह निल्टू
उपाध्यक्ष-शमशेर राणा, दीवान सिंह
महासचिव-विशन देव
सहसचिव-अजय ठाकुर, कमल किशोर
कोषाध्यक्ष-अविनाश जिष्टू
मीडिया प्रभारी-विक्रम जिंटा
सलाहकार-कुलदीप ठानकू, कुलदीप निल्टू, हंस राज
*15/20 कांग्रेस जोन कमेटी क्याव/कूट*
अध्यक्ष-विजय सिंह
उपाध्यक्ष-केहर सिंह नेगी, संजीव
कोषाध्यक्ष-राजेंद्र निल्टू
महासचिव-अश्वनी ठानकू
सहसचिव-मोहन निल्टू,शमशेर
मीडिया प्रभारी-करतार ठानकू
सलाहकार-भाऊ राम, सूरत राम,जगजीत नीलटू
*1520 महिला कांग्रेस जोन कमेटी क्याव/कूट*
अध्यक्ष-चंद्रकला
उपाध्यक्ष-लीला देवी, स्नेहा नेगी
महासचिव-अंजू बोरस
सह सचिव-चेतना देवी, बबीता कुमारी, संजना देवी
कोषाध्यक्ष-अनीता देवी
मीडिया प्रभारी-अंजना मेहता
सलाहकार-भगवान दासी, शांति देवी ,गंगा देवी