संवाददाता / रामेश्वर दयाल
रामपुर के साथ लगते जिला कुल्लू के ब्रौ क्षेत्र के थाच गांव में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मौत के कारणों का पता मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चला। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, सरघा पंचायत के उप-प्रधान जीवन चौहान ने ब्रौ थाना में सूचना दी कि थाच गांव मे एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है। सूचना मिलते ही ए इस आई रमेश चन्द अपनी टीम के साथ मौक़े पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।
पोस्टमार्टम में खुलासा हुआ की युवक ने फांसी लगाई
शव को पोस्टमार्टम करवाने के लिए निरमंड अस्पताल ले जाया गया, जहां पोस्टमार्टम करने पर पता चला कि मृतक की मौत फांसी लगाने के कारण हुई है। मृतक की पहचान महेन्द्र पुत्र श्याम लाल गांव थाच डाकघर खरघा तहसील निरमण्ड के रूप में हुई है।
डी इस पी आनी रविंद्र नेगी ने बताया कि एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मौत के कारण साफ नहीं हो सके हैं। पुलिस अभी इस मामले में जांच कर रही है।