संवाददाता / रामेश्वर दयाल
रामपुर बुशहर के ग्राम पंचायत कियाओ गाँव में मंगलवार शाम को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। 35 यात्रियों और स्कूली छात्र से भरी एचआरटीसी बस हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई। गनीमत ये रही कि बस मिट्टी के में अटक गई, अन्यथा कोई बड़ा हादसा पेश आ सकता था।
मिली जानकारी के मुताबिक रामपुर से किनफी रुट पर चलने वाली रामपुर डिपो की बस कियाओ गांव के समीप हादसे का शिकार हो गई। ड्रायवर की लापरवाही होने से बाहर की तरफ निकल गई। हादसा मंगलवार को तकरीबन 4:30 बजे के आसपास पेश आया। बस में सवार यात्रियों और स्कूली छात्र में चीख-पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि चालक की लापरवाही से बस सड़क से बाहर निकल गई और मिट्टी में टायर धंसने से यह हादसा टल गया। और बस पलटने से बच गई । यात्रियों का कहना है कि बस की ज्यादा गति होने से जो हादसा हुआ यात्रियों ने बस ड्राइवर को बस की गति धीमी करने के लिए बोला तो ड्राइवर उल्टा ही यात्रियों पर भड़क गया यात्रियों का कहना है अगर बस के टायर मिट्टी में नहीं धँसते तो एक बड़ा हादसा पेश आ सकता था। हादसे में किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई है।