संवाददाता / मोनिका ठाकुर
रामपुर बुशहर: रामपुर बुशहर की ज्यूरी पंचायत के त्यावल गांव में पुलिस थाना झाकड़ी के अंतर्गत पुलिस चौकी ज्यूरी के स्टाफ ने त्यावल क्षेत्र के पेट्रोलिंग के एक व्यक्ति से 12 बोतल देसी शराब की बरामद की है। आरोपी की पहचान निवासि के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हिमाचल एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस चौकी ज्यूरी का पुलिस दल जब त्यावर क्षेत्र के पेट्रोलिंग पर था तो इस दौरान उन्होंने कल रात वीरेंद्र चौधरी से 12 बोतले देसी शराब उना नंबर वन की बोतल बरामद की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।