संवाददाता / मोनिका ठाकुर
रामपुर बुशहर: रामपुर बुशहर के नोगली NH में बाइक एक्सीडेंट का हादसा पेश आया जिसमे 2 लोग सवार थे जिसमे से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई हैं। (वाहन चालक) मनीष गुप्ता ने जानकारी देते हुए कहा कि जब वह भद्राश से रामपुर वापस आ रहे थे। उस समय वे अपने मालिक के गाडी HP06 C-0366 चला रहे थे।

रतन रीजेंसी नोगली के पास पहुंचते ही एक मोटरसाइकिल ने उसके वाहन का तेजी से पीछा करते हुए उनकी गाडी के पीछे के दाहिने साइड में जोर से टक्कर मार दी। जिस कारण से मोटरसाइकिल की पिछली सीट पर बैठा एक व्यक्ति ने आगे छलांग लगा दी जिस कारण से दूसरी ओर से आ रहे ट्रक 92 A-2515 पर जा गिरा। जानकारी मिलते ही घायल लड़के को पुलिस ने इलाज के लिए रामपुर बुशहर के खनेरी अस्पताल में भेज दिया परंतु उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी ।जानकारी के अनुसार यह एक्सीडेंट मोटर साइकिल के तेज रफ्तार और लापरवाही से वाहन चलाने के कारण हुआ है।


