संवाददाता / मोनिका ठाकुर
रामपुर बुशहर : चेत्र नवरात्रों को लेकर रामपुर क्षेत्र के सभी माता के मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से उमड़ी रही श्रद्धालु ने मंदिरों में पूजा अर्चना करने के साथ ही उपवास भी रखे हैं। नवरात्र के पहले दिन जयकारे से गूंजा रामपुर बुशहर के खोपड़ी में स्थित माता महिष् मर्दिनी महालक्ष्मी मंदिर l सुबह से ही माता के मंदिर में भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा l बड़ी संख्या में पहुंचे भक्तगणों ने पहले दिन मां शैलपुत्री को नारियल, चुनरी, फूल-माला, श्रृंगार का सामान व प्रसाद चढ़ाकर अपने परिवार की सुख-समृद्धि व उन्नति का आशीर्वाद लिया। घरों में महिलाओं ने विधि-विधान से दुर्गा चालिसा का पाठ कर मां से परिवार के कष्ट हरने की प्रार्थना की । माता महिष् मर्दिनी महालक्ष्मी मंदिर खोपड़ी मैं बुधवार सुबह कलश स्थापना व ध्वजारोहण के साथ ही मंदिर में पूजा अर्चना प्रारंभ हो गई l माता के मंदिर मैं पूरे नौ दिन विश्व कल्याण के लिए देवी पाठ भी आरम्भ हो गया है।
मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य देवेंद्र शास्त्री ने नवरात्र की शुभकामनाएं देते हुए कहा की सुबह से भक्तजनो का नवरात्र व हिंदू नव वर्ष के लिए माता का आशीर्वाद लेने लोगों का आवागमन जारी है। उन्होंने मंदिर मैं अष्टमी को होने वाले माता के जागरण में भी सभी भक्तजनो से भाग लेने का आग्रह किया है l उन्होंने बताया की राम नवमी के दिन पूर्णाहुति एवं भंडारा का भी मंदिर कमेटी द्वारा आयोजन होगा, सभी प्रसाद ग्रहण करने ज़रूर आये।