संवाददाता /मोनिका ठाकुर
ज्यूरी बजार में सफाई व्यवस्था का बुरा हाल देखकर ऐसा लगता है कि जैसे यहा प्रशासन नाम की कोई चीज ही नहीं है। ज्यूरी की सफाई व्यवस्था बिल्कुल चौपट पड़ी है।नालियों में कूड़ा करकट फैला हुआ है तथा कूड़ादान होने के बाद भी गंदगी नाली और सड़कों में पड़ी हुई है।जिस कारण ज्यूरी में चारों तरफ दुर्गध फैली होती है जिससे वातावरण दूषित हो रहा है। ऐसे वातावरण से लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। जानकारी के लिए बता दे की ज्यूरी बजार एक ऐसा स्थान है जिस जगह से किन्नौर,सराहन के लिए बसों में लोग सफर करते रहते है। बता दे कि जहां गंदगी फैली है उसी के सामने मेमोरियल है जहा पर स्थानीय लोग और बड़े-बड़े नेता अपने सभी प्रकार के कार्यक्रम इसी स्थान पर करवाते है परंतु इसी के आसपास इतनी गंदगी फैली हैं जिस ओर प्रशासन और स्थानीय जनता कोई ध्यान नहीं दे रही है।

