ब्यूरो शिमला (संजय सिंह )
रामपुर बुशहर: अभी हाल ही में रामपुर बुशहर के साथ लगते क्षेत्र ब्रो दौरे के दौरान लोक निर्माण, युवा सेवाएं और खेल मंत्री विक्रमादित्य से प्रवीण हत्याकांड मामले पर फिटनेस युटूबर ने मुलाकात की।
कमलकांत राणा जिन्हें सोशल मीडिया पर राणा द वाइपर के नाम से जाना चाहता है उन्होंने शुरू में इस मुद्दे को जस्टिस फॉर परवीन करके उठाया था। हत्याकांड मामले पर बातचीत की और साथ ही साथ उनके परिवार के लिए विक्रमादित्य जी से गुजारिश की कि मृतक के परिजनों के परिवार को आर्थिक सहायता या उनकी पत्नी को कोई रोज़गार का अवसर दिया जाए जिससे उनका घर परिवार चल सके।
और साथ ही साथ राणा ने बताया कि रामपुर बुशहर में बढ़ते हुए नशे पर गहराई से विचार किया जाए और रामपुर बुशहर को नशा मुक्त बनाया जाए। राणा ने बताया कि उनका भी एक “नशा मुक्त फिट हिमाचल” अभियान है। जिसमें की समय-समय पर लोगों को नशे से दूर व फिटनेस के प्रति जागरुक करते आ रहे हैं। साथ ही साथ राणा ने कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह जी से यह भी निवेदन किया कि प्रवीण हत्याकांड के मामले में पकड़े गए आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए और मृतक के परिजनों को इंसाफ मिलना चाहिए। और यह भी मांग रामपुर बुशहर में पुलिस कर्मचारियों की संख्या में वृद्धि की जाए।विक्रमादित्य सिंह जी ने आश्वासन दिया कि हर एक बातों पर अमल किया जाएगा और उस पर कार्यवाही की जाएगी।