संवाददाता / प्रदीप चंदेल
एकल अभियान भाग बिलासपुर अंचल श्री नैना देवी मैं वार्षिक उत्सव बड़े उल्लास से मनाया गया। जिसमें ग्राम संगठन के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की । जिनका स्वागत गीत और फूलों की वर्षा कर किया गया ।
इस कार्य क्रम में प्रथम सरस्वती बंदना की गई। उसके बाद मुख्य अतिथि को समानित किया गया। और बच्चो के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई ।जैसे कि देश भक्ति गीत, भाषण प्रस्तुति, कविता, सूर्य नमस्कार, भोजन मंत्र और इसमें मुख्य रूप से कुसंगती नशा जिससे समाज दूषित होता है ।आशिता शर्मा ने कविता सुनाकर बेटियों के प्रति सामाजिक जागरूकता का आहवान किया गया। प्रेरणा गीत और सूर्य नमस्कार मोनिका कार्तिक द्वारा किया गया। भोजन मंत्र पूर्णता मंत्र किया गया इसक अंचल वार्षिक उत्सव के कार्यक्रम में लगभग तीन सौ के करीब आचार्य एवम बच्चे उपस्थित रहे। एकल अभियान में संस्कार पक्ष संच व्यास कथाकार के द्वारा किया गया।घवांडल, चंगर, श्री नैना देवी, भाखड़ा कलखर धबोटा, स्वारघाट, ग्वालथाई, टाली,भरथ गढ़ पंजाब सेआए बच्चो ने पंजाबी गिद्दा, भांगड़ा, ओर बोलियां पर खूब प्रस्तुतियां दी। इस कार्य क्रम में भाग अभियान के प्रमुख कर्म चंद ने अपने भाषण में जानकारी देते हुए एकल की भुमिका रखी पांच शिक्षाओं को गांवों में चलाया जा रहा है। जिसमें प्रथम प्राथमिक शिक्षा बच्चों के लिए तथा आरोग्य शिक्षा, ग्राम विकास शिक्षा, जागरण शिक्षा, संस्कार शिक्षा गांवों के लिए चलाया जा रहा है।
मुख्य अतिथि आशुतोष शर्मा ने कार्यकर्म मै बच्चो की प्रस्तुतियों की खूब तारीफ की और अपने भाषण में उन्होंने कहा की अपने लक्ष्य मैं एकाग्र होकर आगे बढ़ते रहे। और अपने अभिभावकों एवम समाज और देश की सेवा करें। इसके बाद मुख्य अतिथि ने सभी बच्चों को इनाम भी बांटे। इस कार्य क्रम में दीपक शर्मा, सेवा निवृत प्रधानाचार्य रोशन लाल शर्मा, त्रिलोक सिंह, समिती सदस्य, बख्ताबार सिंह, समिती अध्यक्ष शिवकुमार मस्त राम भाग अभियान, कर्मचंद, अंचल अभियान प्रमुख राजेश कुमार बंदना कुमारी सरोज कुमारी, कुलवीर, विक्रम मुकेश कुमारी, रीना, पूनम, शांति देवी, राधा ललित कुमार आदि मौजूद रहे। इसके उपरान्त पूर्णता मंत्र कर के कार्य क्रम का समापन किया गया।